Adityapur:आदित्यपुर थाना रोड में दिवाली पर्व को लेकर सड़क किनारे बनाए गए पक्के दुकानों को हटाने का अल्टीमेटम गम्हरिया सीओ अरविंद कुमार बेदिया ने दिया जांच के बाद दिया है।

ये भी पढ़े:- आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत छठ घाटों का डीसी -एसपी ने किया निरीक्षण

गम्हरिया सीओ अरविंद कुमार बेदिया बुधवार को आदित्यपुर थाना रोड पर अवैध तरीके से बनाए गए पक्के दुकानों के जांच करने पहुंचे थे। इनके साथ आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार भी मौजूद रहे। गम्हरिया अंचलाधिकारी ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द अपने दुकानों को स्वतः हटा ले नहीं तो प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मानते हुए अभियान चला कर दुकानों को तोड़ दिया जाएगा। इस दौरान आदित्यपुर थाना रोड पर लगाए गए पटाखा दुकानों की भी अंचलाधिकारी ने जांच करते हुए उन्हें चिन्हित स्थान पर दुकान लगाने का निर्देश दिया है।