Adityapur:भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 149 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर आदित्यपुर स्थित पटेल चौक पर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।
आदित्यपुर पटेल चौक स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर वल्लभभाई पटेल को नमन किया गया। इस मौके पर जनकल्याण मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता ओमप्रकाश में अपने विचार रखते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोनो का काम किया है। इन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के देश को एक बनाए रखने की भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इसके बाद आदित्यपुर खरकई पुल के पास पटेल स्मारक समिति के तत्वाधान में भी पटेल जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो माल्यार्पण करने पहुंचे। इस मौके पर सांसद विद्युत महतो ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के सामाजिक एकता अखंडता के सिद्धांत को हमें बरकरार रखना है। श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व कोल्हान कमिश्नर मोहनलाल राय, सेवानिवृत्ति अधिकारी लालमोहन महतो, दिवाकर झा शारदा देवी ,पटेल विचार मंच के संयोजक सुनील कुमार न्यूटन, सत्यप्रकाश, अनिल कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।