Adityapur:सरायकेला-खरसावां जिले में बुधवार 13 नवंबर को पहले चरण के मतदान प्रक्रिया के तहत वोटिंग कार्य सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुए हैं।
सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न मतदान केदो पर सुबह 7 से ही मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है। हर आम और खास लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-कर का हिस्सा ले रहे हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लोग हाथों में पर्ची और वोटर कार्ड लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने घरों से निकले। आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र समिति विभिन्न इलाकों में सरायकेला -खरसावां जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान बुधवार 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।