Chaibasa. जिला खनन विभाग व मझगांव पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर शुक्रवार को अवैध गिट्टी लदे चार हाइवा को जब्त किया. चारों हाइवा को मझगांव थाना में जब्त कर रखा गया है. थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने बताया कि इन हाइवा में बिना चालान गिट्टी लोड कर मझगांव-धोबाधोबिन भाया बेनीसागर सड़क कार्य के लिए ले जाया जा रहा था. इस सड़क का निर्माण संवेदक रामचंद्र पाल कंस्ट्रेक्शन के द्वारा किया जा रहा है. सड़क का कार्य पथ निर्माण विभाग से इस कंपनी को 133 करोड़ की लागत पर दिया गया है. एक सप्ताह पहले भी यहां से अवैध गिट्टी लदे वाहन को जब्त किया गया था.
फिर से शुक्रवार को खनन विभाग और स्थानीय पुलिस के द्वारा चार हाइवा को जब्त किया गया. जब्त गिट्टी सलीम शेख का बताया जा रहा है. रामचंद्र पाल कंस्ट्रक्शन के साइड इंचार्ज संजय ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है. हमारे यहां कोई चिप्स नहीं आ रहा था.