Jagnnathpur (जगनाथपुर) : जगन्नाथपुर स्थित रस्सेल प्लस टू उच्च विद्यालय में स्कूली बच्चों के लिए मद्याह्न भोजन हेतु रखा गया 45 बोरा चावल अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर लिया.
इसे भी पढ़ें : बुजुर्ग व्यक्ति को पत्थर से मारकर हत्या करने वाले अरोपी को जगन्नाथपुर पुलिस ने 1 घंटे की भीतर खोज कर किया गिरफ्तार
बता दें कि क्रिसमश नवबर्ष के कारण पिछले 23 दिसंबर से 6 जनवरी 2025 विद्यालय में अवकाश थी. बढ़ती ठंड के कारण जिला प्रसाशन से अवकाश अवधि बढ़ा कर कक्षा प्रथम से कक्षा अष्टम तक 13 जनवरी कर दिया गया है. चोरी की घटना का पता तब चला जब बाजार में इस चोरी की घटना का चर्चा होने लगी. दो स्कूली बच्चों ने यह बात सुन कर एक शिक्षिका को बताया तब भण्डार गृह खोल कर देखा गया तो सही में चावल गायब थे.
लम्बे अंतराल की छुट्टी का मौका पाकर अज्ञात चोरों ने स्कूल में बने भण्डार गृह से चोरी कर लिया. इस घटना को लेकर विद्यालय प्रबंधन ने स्थानीय थाना को सूचित कर दिया. पुलिस प्रसाशन भी आकर घटना स्थल की जाँच कर उचित कार्रवाई का भरोषा दिया.
वर्तमान इस विद्यालय के लिये एक अदद रात्री प्रहरी का अति आवश्यक है. करोड़ों रुपयों की सरकारी परिसम्पतियों की देखभाल करने के लिये एक रात्री प्रहरी भी मुहैया नहीं कराया गया है. जिला प्रशासन से माँग किया गया है कि विद्यालय विशालता को देखते हुए रात्री प्रहरी एवं पुरुष अनुसेवकों की बहाल किया जाए अथवा प्रतिनियुक्ति किया जाए.
इसे भी पढ़ें : http://Jagnnathpur : चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल