क्रिकेट में पुरनिया को हराकर गुड़ा की टीम चैंपियन
Chaibasa (चाईबासा) : तांतनगर प्रखंड के उलीडीह फुटबॉल मैदान में न्यू सनराइज क्लब उलीडीह की ओर से मकर सक्रांति के अवसर पर आयोजित चार दिवसीय क्रिकेट सह फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ.
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया सीता सरदार, विशिष्ट अतिथि के रूप में तांतनगर मुखिया तुराम बिरुली एवं सम्मानित अतिथि के रूप में शंभू शंकर गोप, गोवर्धन गोप, मिथिलेश गोप, चिंतामणि गोप, मनोज गोप, सुखलाल सरदार, राजेंद्र गोप, सुदर्शन पान, मुन्ना पान, आजाद सावैया शामिल हुए. आयोजन समिति की ओर से गर्मजोशी के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया. इसके बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद फाइनल मैच का शुभारंभ किया.
फुटबॉल प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग. इस प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला ओल्ड इज गोल्ड बनाम लिटिल हार्ट के बीच खेला गया. इसमें ओल्ड इज गोल्ड ने लिटिल हार्ट को 1- 0 गोल से हराकर जीत दर्ज किया. प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीमों को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया. वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया. इसमें गुड़ा की टीम पुरनिया को हराकर जीत दर्ज किया. इस दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा खेल में भी असीम संभावनाएं हैं. खिलाड़ी नशे से दूर रहकर खेल के प्रति एक लक्ष्य निर्धारित कर खेले सफलता जरूर मिलेगी.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के लिए कई योजनाएं चल रही है, ताकि राज्य के खिलाड़ी अधिक से अधिक योजनाओं का भी लाभ ले सके. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के विनोद गोप, राकेश गोप, जितेंद्र कुमार गोप, जितेन सावैया, छोटा सावैया, साजन सावैया, पप्पू पान समेत अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा.