Adityapur:आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में ज़ियाड़ा द्वारा लगातार चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में युवा संगठन ने सोमवार को जबरदस्त विरोध किया जिसका नतीजा रहा कि फिलहाल अतिक्रमण हटाओ अभियान तत्काल रोक दिया गया है।
सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ज़ियाड़ा प्रबंधन द्वारा बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण हटाओ अभियान की जैसे ही शुरुआत की गई सैकड़ो की संख्या में युवा संगठन के कार्यकर्ता और स्थानीय अभियान के आगे आकर बुलडोजर रोक दिया और जमकर विरोध किया। विरोध देख अभियान रोक दिया गया। जिसके बाद सैकड़ो की संख्या में युवा संगठन के कार्यकर्ता और स्थानीय ज़ियाड़ा कार्यालय पहुंचे जहां क्षेत्रीय उपनिदेशक को अभियान रोके जाने संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। क्षेत्रीय उपनिदेशक ने आश्वासन दिया कि आज के बाद अभियान रोक दिया जाएगा। इसके बाद आक्रोशित युवा मान गए।
अभियान नहीं रुक तो वसूलेंगे प्रबंधन से हर्जाना, बंद करेंगे औद्योगिक क्षेत्र
युवा संगठन के सदस्य पूर्व पंचायत सदस्य राम हांसदा ने कहा कि तत्काल ज़ियाड़ा प्रबंधन ने अभियान रोके जाने की बात कही है। यदि यह अभियान आगे जारी रहा तो अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत तोड़े गए दुकानों का हर्जाना भी हम वसूलेंगे। इन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में होटल ,पंचर दुकान, मैकेनिक आदि लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं जिन्हें हटाया जा रहा है जो गलत है इन्हें बसाने की पहले व्यवस्था की जाए। जरूरत पड़ने पर आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र बंदी की भी घोषणा की जाएगी।