Adityapur – Laltu Mahto in Asam: असम में गरजे लालटू महतो, कुड़मी सम्मेलन में हक और अधिकार की उठाई जोरदार मांग

Adityapur: कुड़मी सेना,टोटोमिक के केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो विगत दिनों असम में आयोजित हुए कुड़मी सम्मेलन में शिरकत करते हुए जोरदार भाषण के साथ कुड़मीयो के एकता को कायम रखने का संदेश दिया।

विज्ञापन

तीन दिन पूर्व असम में आयोजित हुए राज्य स्तरीय कुड़मी सम्मेलन में बड़ी संख्या में असम राज्य के कोने-कोने से कुड़मी जाति के लोगों का जुटान हुआ। केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो ने अपनी टीम के साथ इस सम्मेलन में शिरकत किया। जिसमें इनके साथ झारखंड के अलावा बंगाल और उड़ीसा से भी कुड़मी सेना,टोटोमिक के सदस्यगण मौजूद थे। अपने संबोधन में केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो ने कहा कि कुड़मी जाति की बड़ी संख्या है। हमारे एक -एक वोट से देश और राज्य में सरकारे बनती हैं। बावजूद इसके कुड़मीयो को उनके हक़-अधिकार नहीं मिल पाते। जरूरत है चट्टानी एकता दिखाने का ताकि कुड़मी जाति की आवाज को अनसुना ना किया जा सके। गौरतलब हैं कि कुड़मी सेना,टोटोमिक झारखंड पश्चिम बंगाल, उड़ीसा के बाद अब देश के अन्य राज्यों में भी कुड़मी भाषा और उत्थान को लेकर प्रयास कर रही है।