Chaibasa (चाईबासा): पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बनवारी लाल नेवटिया द्वारा प्रायोजित 32वीं बी एल नेवटिया क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मैच में लारसन क्लब चाईबासा ने जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब को छः विकेट से व प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा ने गोप एवं सिंह क्लब बड़ाजामदा को पाँच विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. अब क्वार्टर फाईनल में लारसन क्लब चाईबासा का मुकाबला फेनेटिक क्लब चाईबासा से 16 फरवरी को प्रातः 10 बजे से तथा प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा का मुकाबला चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी से 17 फरवरी को प्रातः 10 बजे से होगा.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा में आयोजित हुआ टाटा स्टील मीडिया कप क्रिकेट 2025, टीम ए ने टीम बी को 6 विकेट से हराया
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर पूर्वाह्न दस बजे से खेले गए पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब ने बीस ओवर में सभी विकेट खोकर 188 रनों का स्कोर खड़ा किया. उमर मुख्तार ने चार चौके व तीन छक्के की मदद से 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली जबकि अनिल यादव ने 45 तथा निर्भय चौरसिया ने 38 रन बनाए. लारसन क्लब की ओर से जन्मजय सिंह यादव तथा मौसम कुमार ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी लारसन क्लब की टीम ने 18.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
![](https://thenews24live.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20250213-wa00331984485493743618623-1024x609.jpg)
उद्घाटक बल्लेबाज अक्षत पटेल ने छः चौके तथा चार छक्के की सहायता से 72 रन ठोके. पाँचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हिमांशु पांडेय ने भी चार चौके एवं छः छक्के की मदद से मात्र 23 गेंदों पर 64 नाबाद रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
![](https://thenews24live.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20250213-wa00321285962769657585990-1024x697.jpg)
आज ही अपराह्न एक बजे से खेले गए दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोप एवं सिंह क्लब की पूरी टीम 17 ओवर में मात्र 87 रन बनाकर आल आउट हो गई. जबाब में प्रताप क्रिकेट क्लब ने 13.1 ओवर में 90 रन बनाकर लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया हलांकि इस चक्कर में उनके पाँच बल्लेबाज पैविलियन भी लौट गए.