चाईबासा:- चक्रधरपुर असंतलिया स्थित कोर्ट भवन में प्रथम चरण की मतगणना प्रारम्भ हो गई. यहां मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति और पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. अभ्यर्थी सहित उनके प्रतिनिधि के साथ सभी मतदान कर्मी और सहायक उपस्थित है.
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0
चक्रधरपुर में चार रूम में 42 टेबल बनाये गए है, जो कि छह से सात राउंड चलेगा और सोनुवा का दो रूम में 20 टेबल बंदगांव के 03 रूम में 30 टेबल और गोइलकेरा के दो रुम में 20 टेबल साथ ही साथ फायर और हेल्थ का स्पेसिफिक डायरेक्शन उपायुक्त के द्वारा देते हुए व्यवस्था बहाल की गई है.