Gua (गुआ) : सावन उत्सव का कार्यक्रम गुवा सेल क्लब में महिला समिति द्वारा शनिवार देर शाम को आयोजित की गई. इस दौरान महिला समिति द्वारा सावन उत्सव कार्यक्रम ग्रुप डांस प्रतियोगिता, सिंगिंग प्रतियोगिता, सर्किल प्रतियोगिता तथा सावन क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया.
जिसमें महिलाओं एवं लड़कियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर एवं विशिष्ट अतिथि नोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. उसके बाद मुख्य अतिथि स्मिता भास्कर ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सावन का महीने का एक विशेष महत्व होता है. सावन का महीना आदिदेव महादेव को समर्पित होता है। यहां की शिव पुराण में वर्णित है कि सावन के महीने में महादेव की पूजा अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
क्या है मान्यता
कहा जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान महादेव ने विष को ग्रहण किया था. जिससे उसका पूरा शरीर नीला पड़ गया था,और ऐसी मान्यता है कि बाबा भोलेनाथ पर जल अर्पण करने से भोलेनाथ के विष के प्रभाव कम होता है और यही परंपरा आज तक चलती आ रही है. इस दौरान महिलाएं हर साड़ी, हरा चूड़ियां सिर्फ सिंगार कर बाबा भोलेनाथ पर की पूजा अर्चना करती है. जिससे उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. उसके बाद महिलाओं एवं लड़कियों ने सावन की गीतों पर एक से बढ़कर एक नृत्य कर सब का मन मोह लिया. कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि स्मिता भास्कर एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया.
इन्हें मिला पुरस्कार
जिसमें प्रथम पुरस्कार डिवाइंस डांस दिवास ग्रुप को मिला. वहीं द्वितीय पुरस्कार बिजुरिया डांस ग्रुप को मिला तथा तृतीय स्थान में सावन की रिमझिम बूंदें डांस ग्रुप को मिला. साथ ही कार्यक्रम के अंत में सावन क्वीन का खिताब सूर्यमुखी नाग के सर सजा. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी महिलाओं को हरा रंग की श्रृंगार का जिसमें चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, हेयर बैंड वितरण की गई. कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रियंका रानी पात्रा व डॉ पालोनी सरकार ने किया.
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर मुख्य अतिथि स्मिता भास्कर, विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य देवकी कुमारी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, दीपा राय चौधरी, गीता आनंद, परवीन सुल्ताना, अमृता बेहरा सहित काफी संख्या में महिला समिति की महिलाएं उपस्थित थी.