Jamshedpur Blood donation in memory of founder at Kennelite Hotel: केनेलाइट होटल में संस्थापक स्वर्गीय मिथिलेश झा के जन्म दिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में 75 लोगों ने उत्साह पूर्वक किया रक्तदान

Jamshedpur : मिथिलेश झा मेमोरियल फाउंडेशन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी जमशेदपुर के संयुक्त तत्वाधान में केनेलाइट होटल में संस्थापक स्वर्गीय मिथिलेश झा की जन्म दिन के अवसर पर मंगलवार को एक दिवसीय मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

सम्मानित होते रक्तदाता

ये भी पढे:-Jamshedpur Blood Donation Century Hero: रक्तदान के शतकवीर अरुण पाठक का पूरा परिवार बना रक्तदान का प्रेरक, जन्मदिन पर किया 141 बार रक्तदान

रक्तदान में अतिथियों का सम्मानित करते

यह आयोजन उनके निधन के उपरान्त लगातार चौथी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन आरक्षी उपाधीक्षक 2 सुनील चौधरी एवं उनकी धर्म पत्नी श्रीमती चौधरी एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह तथा केनेलाइट होटल के प्रबंधक अमलेश झा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर एवं स्वर्गीय मिथिलेश झा के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया । मौके पर उद्घाटनकर्ता श्री सुनील चौधरी ने कहा कि रक्तदान एक महादान है , रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है । रक्तदान से कई लोगों को जीवन दान मिलता है । उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति रक्तदान करते हैं वे अपने आप में पुण्य के भागी होते हैं । इस रक्तदान शिविर में उद्घाटनकर्ता सहित 75 लोगे ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया । सभी रक्तदाताओं को आयोजकों द्वारा प्रमाण पत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर  मुख्य रूप से अमलेश झा , रूपेश कतारियार, निर्मल दीप, नवीन सिंह, डी के घोष, पूर्वी घोष , राजपति देवी सहित अन्य मौजद रहे।

http://amshedpur Blood Donation Century Hero: रक्तदान के शतकवीर अरुण पाठक का पूरा परिवार बना रक्तदान का प्रेरक, जन्मदिन पर किया 141 बार रक्तदान