Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने के उद्देश्य से विगत देर रात्रि को जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर एक्का के नेतृत्व में नोवामुंडी मुख्य सड़क पर वाहनों का सघन जांच अभियान संचालित किया गया।
जांच अभियान के दौरान नोवामुंडी अंचलाधिकारी सुनील चंद्रा, खनन निरीक्षक राजेश हंसदा, सर्किल इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार, थाना प्रभारी नोआमुंडी अंकिता सिंह सहित अन्य की उपस्थिति में 10 खनिज संपदा लदे ट्रकों के दस्तावेजों का जांच किया गया। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि दस्तावेजों की जांच के क्रम में खनन निरीक्षक के द्वारा खनिज कागजातों का जांच करने के क्रम में पाया गया कि वाहन उड़ीसा राज्य से खनिज संपदा का परिवहन कर रहे हैं एवं उनके पास उचित कागजात भी मौजूद है। उन्होंने बताया कि खनन कागजात कि जांच उपरांत वाहन के कागजातों के उचित जांच हेतु दस्तावेजों को परिवहन कार्यालय भी भेजा गया है।