सरायकेला: जिले के सरायकेला अंचलाधिकारी हिम्मतलाल महतो अपने रिटायरमेंट के कुछ क्षण पहले करोड़ों की संपत्ति गलत तरीके से नामांतरण कर दी है। ऐसे तो पिछले एक महीना से उनके कार्यकाल के दौरान हुए नामांतरण के कई मामले पूरी व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है परंतु 30 सितंबर की रात यानी उनके कार्यकाल का अंतिम दिन उन्होंने एक विवादित जमीन जिस पर आपत्ती दायर थी उसे भी आनन -फानन मे नामांतरण कर दी है ।
Saraikela Police Crime Meeting: सरायकेला-पुलिस क्राइम मीटिंग में कानून व्यवस्था और सुरक्षा पर विशेष जोर

मामला सरायकेला अंचल के जामबहाल हल्का 03 का है जहां खाता संख्या 24 प्लोट संख्या 447 रक्वा 43 डीसमिल भूमि को पूर्व की जाली दस्तावेज को सम्मिलित करते हुए अपने दो पुत्र एवं भाई के दो पुत्र के नाम पर निबंधन दिनांक 07/07/2025 को सरायकेला अंचल अधिकारी के कार्यालय में आवेदन किया गया एवं अंचल अधिकारी सरायकेला, प्रभारी अंचल निरीक्षक एवं राजस्व उप निरीक्षक के द्वारा पर्जी दस्तावेजों के साथ मोंटी रकम लेकर नामांतरण करने के संबंध में। इस मामले को लेकर पूर्व से ही आपत्ति दर्ज की गई थी परंतु अंचल अधिकारी द्वारा अपनी रिटायरमेंट के कुछ पहले ही इसका गलत तरीके से नामांतरण कर दी है। गम्हरिया प्रखंड उप प्रमुख कायम हुसैन इस मुद्दे को लेकर जल्द ही उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा आएंगे तथा दोषी अंचल अधिकारी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग करेंगे। उप प्रमुख ने बताया कि अंचलाधिकारी द्वारा अपने कार्यकाल में कई ऐसे कार्य किए गए हैं जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि एक और मामला सरायकेला के पापड़ा मौजा का है जहां खाता संख्या में प्लॉट संख्या 178 में 58 डिसमिल जमीन को गलत तरीके से प्रज्वलन साहू और प्रवीण साहू के नाम नामांतरण कर दी है वही एक और मामला है जिसमें 48.75 डिसमिल जमीन को गलत तरीके से नामांतरण किया गया है इन सारी मुद्राओं को लेकर जल्द ही उच्च न्यायालय की दरवाजा खटखटा आएंगे। उप प्रमुख ने बताया कि इसमें सरासर सरकार के राजस्व का नुकसान हुआ है इसलिए इसकी जानकारी सचिव राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग झारखंड मंत्रालय रांची को भेजी जा रही है।