Desk:झारखंड के उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव के सुपुत्र और महागठबंधन राजद प्रत्याशी रजनीश भारती के समर्थन में चुनावी माहौल को गति देने के लिए झारखंड प्रदेश राजद के पूर्व महासचिव एवं आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने गुरुवार को कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र में जोरदार जनसंपर्क अभियान चलाया।

इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत के सभी 17 वार्डों में घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की और लालटेन छाप पर बटन दबाकर रजनीश भारती को विजयी बनाने की अपील की। सिंह के साथ राजद की वरिष्ठ नेत्री शारदा निषाद भी प्रचार में शामिल रहीं। दोनों नेताओं ने गंगा किनारे स्थित इलाकों और कालीघाट स्टीमर घाट पर यात्रियों से भी संवाद कर महागठबंधन प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा। जनसंपर्क के दौरान पुरेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि बिहार में राजद की सरकार बनने के बाद युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हर परिवार को सरकारी नौकरी मिलेगी तथा “माई-बहिन मान योजना” के तहत महिलाओं को प्रतिमाह ₹2,500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही, कहलगांव क्षेत्र में एनटीपीसी के सीएसआर फंड से व्यापक विकास कार्य कराए जाएंगे।इस मौके पर राजद नेता देव प्रकाश, सकला मार्डी, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, मनोज चौरसिया और सत्येंद्र प्रभात भी उपस्थित रहे।

