Chandil: आदरडीह ,आवारडीह के दुर्गा मंदिर प्रांगण में शनिवार को पाँचों मौजा—आदारडीह, आवारडीह, मुरुमडीह, बड़ाजामदा और छोटाजामदा—के जमीन दाताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित रैयतदारों ने एस.एम. स्टील एंड पावर लिमिटेड को लेकर संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी की और क्षेत्र में विकास, उद्योग स्थापना एवं पलायन रोकने पर जोर दिया।
ये भी पढ़े:- चाईबासा:ईचा खरकई बांध विस्थापित करेंगे चुनाव में नोटा का प्रयोग, टीएसी पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप
बैठक में वक्ताओं ने बताया कि करीब चार वर्ष पूर्व इस क्षेत्र के अधिकांश परिवार बेरोजगारी और आजीविका के संकट से जूझ रहे थे। गांव के युवाओं को काम की तलाश में दूरदराज के शहरों की ओर पलायन करना पड़ता था। ऐसे समय में एस.एम. स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा उद्योग स्थापित करने की पहल स्थानीय लोगों के लिए उम्मीद की किरण बनी। रैयतदारों ने बताया कि कम्पनी को जमीन ग्राम सभा की स्वीकृति और रैयतदारों की स्वेच्छा से हस्तांतरित की गई थी। सभी लेन-देन कानूनी दस्तावेज़ों और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत पूरे किए गए। कम्पनी का कार्यालय आदारडीह में ही स्थित है और जमीन दाताओं से नियमित रूप से सीधा संपर्क बनाकर सभी कार्य किए जा रहे हैं।
बैठक में यह भी कहा गया कि हाल के दिनों में कुछ बाहरी तत्व भ्रामक अफवाह फैलाकर माहौल को दूषित करने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ ऐसे लोग विरोध में बयान दे रहे हैं जिनका एक धूर भी जमीन नहीं गया है। जमीन दाताओं ने कहा कि ऐसे लोग गांव के विकास में बाधा बन रहे हैं।रैयतदारों ने संयुक्त रूप से कहा— “हमने अपनी जमीन स्वेच्छा से कम्पनी को दी है ताकि यहां के लोग स्थानीय स्तर पर रोजगार पा सकें और पलायन रुक सके। विरोध की राजनीति करने से केवल नुकसान होगा।

