Adityapur (आदित्यपुर) : झारखंड राज्य आवास बोर्ड के भूखंडों पर कब्जे को हटाने पहुंची टीम को बुधवार को कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। मामला आदित्यपुर दो के रोड नंबर 13 और 14 का है, जहां आवास बोर्ड की टीम पुलिस बल और मजिस्ट्रेट के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची थी।
कार्रवाई शुरू होते ही स्थानीय निवासी और वर्तमान वार्ड पार्षद रिंकू राय ने इसका कड़ा विरोध किया। पार्षद रिंकू राय ने दावा किया कि आवास विभाग के खिलाफ हाई कोर्ट में पहले से ही एक मामला लंबित है। उन्होंने प्रशासन पर हाई कोर्ट का हवाला देकर “जबरन कब्ज़ा” दिलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। इस विरोध के चलते मौके पर तनाव की स्थिति बन गई।विरोध के बाद भी आवास बोर्ड अपनी कार्रवाई को लेकर दृढ़ है। आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता अरशद हुसैन ने बताया कि यह भूखंड उन लोगों को आवंटित किए गए थे, जिन्होंने अपने हक के लिए हाई कोर्ट का रुख किया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई पूरी तरह से हाई कोर्ट के आदेश पर की जा रही है। उन्होंने बताया कि विरोध के बावजूद तीनों प्लॉट पर निशानदेही का काम पूरा कर लिया गया है।
अरशद हुसैन ने पुष्टि की कि अतिक्रमण हटाने और मूल आवंटियों को कब्जा दिलाने का अभियान अब गुरुवार को फिर से चलाया जाएगा। कार्रवाई के दौरान मौके पर वरीय अधिकारी के रूप में गम्हरिया सीओ प्रवीण कुमार ,मजिस्ट्रेट सुनील चौधरी, आरआईटी प्रभारी संजीव कुमार सिंह और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।