Saraikela Rasan Sankat:आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में राशन नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी, पार्षद रंजन सिंह ने की जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी से मुलाकात

Saraikela (सरायकेला): जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 18 में पिछले तीन-चार महीनों से राशन कार्ड धारकों को राशन नहीं मिलने के कारण गंभीर संकट पैदा हो गया है। इस समस्या को लेकर वार्ड 18 के निवर्तमान पार्षद रंजन सिंह और बरजोराम हांसदा ने जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी (DSO) श्री पुष्कर सिंह मुंडा से मुलाकात की।

Adityapur road construction: वार्ड 18 में निवर्तमान पार्षद रंजन सिंह का आंदोलन हुआ सफल, 80 लाख की सड़क योजना का शुभारंभ, लोगों में खुशी

पार्षद रंजन सिंह

​रंजन सिंह ने बताया कि आदित्यपुर के हजारों लाल कार्ड, पीला कार्ड और हरा कार्ड धारकों को लगातार तीन-चार महीने से अनाज नहीं मिल रहा है, जिसके कारण गरीब परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि यह समस्या मुख्य रूप से आदित्यपुर क्षेत्र में कार्यरत राशन डीलरों की दुकानों पर बनी हुई है।

​DSO पुष्कर सिंह मुंडा ने गंभीरता से मामले को सुना और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि अगले चार से पाँच दिनों के भीतर खाद्य आपूर्ति को सामान्य कर दिया जाएगा और सभी कार्ड धारकों को उनका बकाया राशन उपलब्ध कराया जाएगा।
​हालांकि, पार्षद रंजन सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि जिला प्रशासन द्वारा दिया गया आश्वासन समय पर पूरा नहीं होता है और खाद्य आपूर्ति जल्द सामान्य नहीं होती है, तो वार्ड 18 के कार्ड धारक उसी राशन दुकान के सामने उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

http://Saraikela Villagers Protest: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की स्थापना के विरोध में ग्रामीणों गोल बंद