Adityapur Police Action: आदित्यपुर में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, देशी पिस्टल बरामद

Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस को 16 जनवरी 2026 को दर्ज कराई गई एक शिकायत के बाद सफलता मिली।

ये भी पढ़े:- Adityapur Police Action: जय प्रकाश उद्यान के पास ब्राउन शुगर तस्करी करते अपराधी रतन लोहार के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस के अनुसार, आदित्यपुर बस्ती निवासी दीपक मिश्रा ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने कांड संख्या 19/26 के तहत आर्म्स एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया।
​मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। इस टीम ने 17 जनवरी को ओल्ड विद्युत नगर में छापेमारी कर राहुल पंडित (24 वर्ष) को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी पिस्टल और एक स्मार्टफोन बरामद हुआ।

​पूछताछ में राहुल पंडित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर वर्ष 2023 और 2024 में भी आदित्यपुर थाने में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस प्रशासन ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद से क्षेत्र के अपराधियों में हड़कंप है।

 

http://Adityapur Murder Case आदित्यपुर पुलिस की कामयाबी : जंगल में दफन सुरक्षा गार्ड हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, तीन गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *