आदित्यपुर: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय असामाजिक तत्वों और चोरी की बढ़ती वारदातों ने उद्यमियों और मजदूरों की नींद उड़ा दी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आदित्यपुर सिंहभूम इंडस्ट्री एसोसिएशन (सिया) के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार तिर्की से मुलाकात की और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की।
फेज 4, 5 और 6 में दहशत का माहौल
प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस को अवगत कराया कि औद्योगिक क्षेत्र के फेज 4, 5 और 6 में चोरों का आतंक चरम पर है। हाल ही में ‘ऑटो प्रोफाइल कंपनी’ के पास एक कर्मचारी पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद से औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों और अधिकारियों में असुरक्षा की भावना घर कर गई है।

पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
थाना प्रभारी विनोद कुमार तिर्की ने उद्यमियों की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस गश्त (Patrolling) बढ़ाई जाएगी और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
”उद्यमियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। औद्योगिक क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए हम असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे।” — विनोद कुमार तिर्की, थाना प्रभारी
प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल
इस मुलाकात के दौरान सिया की टीम में मुख्य रूप से संतोष सिंह (अध्यक्ष),उदय सिंह (महासचिव),आशीष घोष (कोषाध्यक्ष, अजय सिंह (उपाध्यक्ष),रविन्द्र सिंह (सचिव) कार्यकारिणी सदस्य: गुड्डू सिंह, इंद्रजीत, धनराज, राजीव झा और रामाशंकर सिंह आदि शामिल थे।








