Jamshedpur (जमशेदपुर) : जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर उपजा विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। एरोड्रम चौक के पास दो बस्तियों के लोगों के आमने-सामने आ जाने से इलाके में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बन गया।
जमशेदपुर : सोनारी में असामाजिक तत्वों का उपद्रव, वाहनों पर पत्थरबाजी से दहशत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर पहले कहासुनी हुई। दोनों पक्षों के बीच बात बढ़ने के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए, जिससे माहौल गर्मा गया। विवाद इतना बढ़ा कि कुछ ही देर में दोनों ओर से पथराव होने लगा। अचानक हुए पथराव से वहां मौजूद लोग घबरा गए और अफरा-तफरी मच गई। कई राहगीर सुरक्षित स्थान की तलाश में इधर-उधर भागते नजर आए।

घटना की जानकारी मिलते ही सोनारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने में जुट गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पथराव में शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
स्थिति को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और शांति व्यवस्था बहाल कर दी गई है।
प्रशासन ने आम नागरिकों से संयम बरतने और शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही कहा गया है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि त्योहारों के दौरान शांति भंग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।








