Adityapur Nagar Nigam Election 2026: आदित्यपुर नगर निगम चुनाव: वार्ड 17 से समाजसेवी बिरेंद्र सिंह यादव को मिला जनसमर्थन, पार्षद पद के लिए दावेदारी पेश

वार्ड 17

आदित्यपुर: आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर आदित्यपुर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में वार्ड संख्या 17 के प्रबुद्ध नागरिकों और वरिष्ठ समाजसेवियों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में क्षेत्र के विकास और नेतृत्व पर विस्तृत चर्चा के बाद सर्वसम्मति से चर्चित समाजसेवी बिरेंद्र कु० सिंह यादव को अपना आधिकारिक उम्मीदवार चुनने का निर्णय लिया गया।

Adityapur Municipal Election: आदित्यपुर नगर निगम चुनाव की घोषणा: पूर्व डिप्टी मेयर अमित सिंह बॉबी ने कहा- “रुके हुए विकास को मिलेगी अब गति”

 

 वार्ड 17

​उम्मीदवारी पर सर्वसम्मति से मुहर

​जानकी अपार्टमेंट निवासी बिरेंद्र कु० सिंह यादव, जो शिव काली मंदिर के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं, की उम्मीदवारी का वार्ड के नागरिकों ने जोरदार स्वागत किया। उपस्थित लोगों ने एक स्वर में कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान और बेहतर नागरिक सुविधाओं के लिए एक अनुभवी और समर्पित प्रतिनिधि की आवश्यकता है, जिसे श्री यादव बखूबी पूरा कर सकते हैं।

​व्यक्तित्व: सफल उद्योगपति और समर्पित समाजसेवी

​बिरेंद्र कु० सिंह यादव की पहचान केवल एक सफल उद्योगपति तक सीमित नहीं है, बल्कि वे लंबे समय से सामाजिक और धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहे हैं।
* ​अनुभव: कई महत्वपूर्ण संस्थाओं में अध्यक्ष और उच्च पदों का निर्वहन।
* ​सेवा भाव: कोविड काल हो या स्थानीय जनसमस्याएं, वे सदैव सक्रिय भूमिका में रहे हैं।
* ​छवि: क्षेत्र के लोगों के बीच उनकी छवि एक ईमानदार और सुलभ व्यक्तित्व के रूप में है।

 वार्ड 17
​समर्थकों ने लिया जीत का संकल्प

​बैठक के दौरान समर्थकों ने आगामी चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाने और श्री यादव को भारी मतों से विजयी बनाने का सामूहिक संकल्प लिया। उपस्थित प्रबुद्ध वर्ग ने कहा कि इस बार वार्ड की जनता ‘ईमानदारी और विकास’ के मुद्दे पर वोट करेगी।

​बैठक में उपस्थित प्रमुख व्यक्ति:

इस अवसर पर मुख्य रूप से आचार्य राजेश कुमार मिश्रा, बबलू सिंह, सुमन चौधरी, अनुज चौधरी, बिरेंद्र तिवारी, प्रभात ठाकुर, बृजकिशोर प्रसाद और श्री सत्य साईं राव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।

http://Adityapur BJP Protest: आदित्यपुर नगर निगम चुनाव प्रदर्शन: 25 हजार युवा मतदाताओं के हक में भाजपा का ज़ोरदार आंदोलन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *