Saraikela Kharswan (सरायकेला-खरसावां) : जिले में नगर निकाय चुनाव की औपचारिक घोषणा के साथ ही राजनीतिक पारा चढ़ गया है। चुनावी बिगुल बजते ही संभावित उम्मीदवारों और समर्थकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया के पहले ही दिन जिला मुख्यालय और अनुमंडल कार्यालयों में प्रत्याशियों का हुजूम उमड़ पड़ा, जहां विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्रों की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई।

तीनों निकायों में चुनावी हलचल: समर्थकों का जमावड़ा
जिले के तीन प्रमुख निकायों—आदित्यपुर नगर निगम, सरायकेला नगर पंचायत और कपाली नगर परिषद—में अध्यक्ष और वार्ड पार्षद पदों के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन जिला समाहरणालय और अनुमंडल कार्यालय में सुबह से ही गहमागहमी का माहौल रहा।
विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ निर्दलीय चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यालय परिसर दिनभर समर्थकों के नारों और चर्चाओं से गुंजायमान रहा, जिससे पूरे क्षेत्र में स्पष्ट रूप से चुनावी माहौल नजर आने लगा है।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद: पुलिस की पैनी नजर
चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तैद है। आदर्श आचार संहिता के पालन और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।
”चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है और हर संदिग्ध गतिविधि पर हमारी नजर है।” — समीर कुमार सवैया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी
सघन वाहन जांच अभियान और प्रशासनिक सक्रियता
गुरुवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में जिले के संवेदनशील मोड़ों और मुख्य सड़कों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान:
• संदिग्ध वाहनों की गहन तलाशी ली गई।
• वाहन के दस्तावेजों और नियमों के उल्लंघन की जांच की गई।
• शांति व्यवस्था भंग करने वाले तत्वों को कड़ी चेतावनी दी गई।
इस अभियान में सदर थाना प्रभारी विनय कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल रहे। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में यह निगरानी और भी सख्त की जाएगी ताकि मतदाता बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।








