Tata Steel OMQ Flower and Vegetable Show: 35वें वार्षिक पुष्प एवं सब्जी शो का भव्य और सफल शुभारंभ

Tata Steel OMQ Flower and Vegetable Show

Tata Steel OMQ Flower and Vegetable Show का 35वां वार्षिक संस्करण 30 जनवरी 2026 को एमई स्कूल ग्राउंड, नोआमुंडी में भव्य उद्घाटन के साथ शुरू हुआ। टाटा स्टील ओएमक्यू डिवीजन द्वारा आयोजित यह प्रतिष्ठित पुष्प एवं सब्जी प्रदर्शनी शो 31 जनवरी 2026 तक आम जनता के लिए खुला रहेगा।

Tata Steel Foundation Green Therapy Program : आदिवासी समुदायों के साथ मिलकर टाटा स्टील फाउंडेशन स्थानीय वनस्पति ज्ञान को दे रहा बढ़ावा, ग्रीन थेरेपी कार्यक्रम का किया आयोजन

Tata Steel OMQ Flower and Vegetable Show

Tata Steel OMQ Flower and Vegetable Show का उद्घाटन समारोह

इस Tata Steel OMQ Flower and Vegetable Show का उद्घाटन मुख्य अतिथि संदीप कुमार, वाइस प्रेसिडेंट (रॉ मटीरियल्स) तथा विशिष्ट अतिथि ज्योति कुमार द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर रंग-बिरंगे फूलों और हरियाली से सजे प्रदर्शनी स्थल ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।

ओएमक्यू डिवीजन के जनरल मैनेजर देवाशीष जेना ने स्वागत भाषण में कहा कि Tata Steel OMQ Flower and Vegetable Show जैसे आयोजन बागवानी, कृषि नवाचार और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने इसे सामुदायिक सहभागिता का बेहतरीन उदाहरण बताया।

वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय सहभागिता

इस अवसर पर टाटा स्टील के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें श्रीमती मधुस्मिता जेना (प्रेसिडेंट, प्रेरणा एवं स्पंदन महिला समिति), राजेश चिंतक (सीएचआरओ), अवनीश कुमार (चीफ माइन प्लानिंग एंड प्रोजेक्ट, ओएमक्यू) सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।

Tata Steel OMQ Flower and Vegetable Show में स्थानीय नागरिकों, किसानों, छात्रों और कर्मचारियों की बड़ी भागीदारी देखने को मिली। अतिथियों ने प्रदर्शनी स्टॉल का निरीक्षण कर प्रतिभागियों की सराहना की।

Tata Steel OMQ Flower and Vegetable Show

Tata Steel OMQ Flower and Vegetable Show में क्या है खास

इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में—

संस्थागत और नर्सरी सहभागिता

  • 15 से अधिक प्रतिष्ठित संस्थागत कंपनियां

  • दर्जनों नर्सरी संस्थान

  • उन्नत बीज, पौधों की नई किस्में

प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम

Tata Steel OMQ Flower and Vegetable Show के अंतर्गत फूलों और सब्जियों की विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इसके साथ ही रंगोली प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियां दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण बनी हुई हैं।

किसानों के लिए जागरूकता कार्यशालाएं

स्थानीय किसानों के लिए कृषि विशेषज्ञों द्वारा आधुनिक खेती, जैविक कृषि और बागवानी तकनीकों पर आधारित जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। Tata Steel OMQ Flower and Vegetable Show किसानों को नई तकनीक सीखने और अपनाने का अवसर प्रदान कर रहा है।

समापन और पुरस्कार वितरण

प्रदर्शनी के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन कृषि जागरूकता, हरित पर्यावरण और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति टाटा स्टील की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

http://Tata Steel Novamundi : टाटा स्टील के एडमिन हेड दीपक श्रीवास्तव की नोवामुंडी कॉलेज में भावभीनी विदाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *