Train Alert : आद्रा मंडल में विकास कार्यों के चलते 31 जनवरी और 1 फरवरी को कई ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट

Jamshedpur (जमशेदपुर) : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल (Adra Division) के यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। मंडल में चल रहे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचागत विकास कार्यों के कारण रेलवे ने 31 जनवरी और 1 फरवरी 2026 को रेल परिचालन में बड़े बदलाव किए हैं। इन दो दिनों में कई एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि कुछ के रूट बदले गए हैं।

​रेलवे प्रशासन के अनुसार, इन कार्यों का उद्देश्य भविष्य में रेल सेवाओं को अधिक सुरक्षित और तेज बनाना है। हालांकि, अस्थायी तौर पर यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

Kharsawan: हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के 24 घंटे बाद भी रेलवे परिचालन नहीं हो सका सामान्य, कई ट्रेन रद्द व किए गए डायवर्ट

​"दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में पटरी मरम्मत और विकास कार्य के कारण खड़ी हुई ट्रेनें।"
                               रेलवे ने जारी की सूचना

31 जनवरी को रद्द रहने वाली प्रमुख ट्रेनें

​शनिवार, 31 जनवरी को निम्नलिखित ट्रेनें अपनी यात्रा शुरू नहीं करेंगी:

  • 18035/18036: खड़गपुर – हटिया – खड़गपुर एक्सप्रेस
  • 12885/12886: शालीमार – भोजुडीह – शालीमार एक्सप्रेस (आरण्यक एक्सप्रेस)
  • 18116/18115: चक्रधरपुर – एनएससीबी गोमो – चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस
  • 68090/68089: आद्रा – मिदनापुर – आद्रा मेमू
  • 68105/68108: मसानग्राम – बांकुड़ा – मसानग्राम मेमू (नोट: यह 1 फरवरी को भी रद्द रहेगी)
  • 68077/68078: आद्रा – वागा – आद्रा मेमू
  • 68053/68054: आद्रा – बराभूम – आद्रा मेमू
  • 68046/68045: आसनसोल – आद्रा – आसनसोल मेमू (नोट: यह 1 फरवरी को भी रद्द रहेगी)

बीच में समाप्त या शुरू होने वाली ट्रेनें (Short Termination)

​कुछ ट्रेनों को उनके निर्धारित स्टेशन के बजाय बीच के स्टेशनों से ही संचालित किया जाएगा:

  • 31 जनवरी: बिष्णुपुर–धनबाद–बांकुड़ा मेमू (68087/68088) आद्रा स्टेशन पर ही अपनी यात्रा समाप्त करेगी और वहीं से वापस खुलेगी।
  • 1 फरवरी: टाटानगर–आसनसोल–बराभूम मेमू (68056/68060) को आद्रा स्टेशन पर आंशिक रूप से समाप्त/प्रारंभ किया जाएगा।
रेलवे ने सूचना जारी कर दी जानकारी
रेलवे ने सूचना जारी कर दी जानकारी

रूट में बदलाव (Diverted Route)

​31 जनवरी को ब्लॉक के कारण दो ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से चलाया जाएगा:

  1. टाटानगर–आसनसोल मेमू (68056): गढ़ध्रुबेश्वर–जॉयचंडी पहाड़ मार्ग होकर।
  2. आसनसोल–पुरुलिया मेमू (63594): जॉयचंडी पहाड़–गढ़ध्रुबेश्वर मार्ग होकर।

यात्रियों के लिए जरूरी निर्देश

​रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) या रेलवे के आधिकारिक हेल्प लाइन नंबर 139 के माध्यम से ट्रेन की ताजा स्थिति की जांच कर लें। रेलवे ने इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।

http://हाथियों की मूवमेंट से रेलवे अलर्ट चक्रधरपुर रेल मंडल की कई ट्रेनें 3 दिनों के लिए रद्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *