चाईबासा में केंद्रीय GST की बड़ी रेड: पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर के ठिकानों पर छापेमारी

चाईबासा में विनय ठाकुर के आवास के बाहर खड़ी केंद्रीय जीएसटी विभाग की गाड़ियाँ और सुरक्षाकर्मी

Chaibasa (चाईबासा) : झारखंड के चाईबासा में शनिवार को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (Central GST) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग की टीम ने प्रदेश के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के भाई विनय ठाकुर के आवास और उनसे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है।

चाईबासा के क्रशर व राइस मिल कारोबारी मनोज पटेल और मुन्ना पटेल के घर GST की रेड, 6 सदस्यीय टीम, सारे कागजात दस्तावेज को खंगाला

चाईबासा में विनय ठाकुर के आवास के बाहर खड़ी केंद्रीय जीएसटी विभाग की गाड़ियाँ और सुरक्षाकर्मी

सत्यम बिल्डर्स के दस्तावेजों की हो रही जांच

​जानकारी के अनुसार, विनय ठाकुर ‘सत्यम बिल्डर्स’ नामक कंपनी के मालिक हैं। केंद्रीय जीएसटी की टीम दो वाहनों में सवार होकर उनके आवास पर पहुंची। सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं के इनपुट के आधार पर की गई है। टीम वर्तमान में कंपनी के वित्तीय लेनदेन, जीएसटी रिटर्न और बैंक रिकॉर्ड्स की गहन पड़ताल कर रही है।

इलाके में मची खलबली

​पूर्व मंत्री के भाई से जुड़ा मामला होने के कारण इस छापेमारी की खबर फैलते ही शहर में राजनीतिक और व्यापारिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने फिलहाल मीडिया से दूरी बनाई हुई है और जांच पूरी होने तक किसी भी तरह के आधिकारिक बयान से इनकार किया है।

जांच के मुख्य बिंदु:

  • ​सत्यम बिल्डर्स द्वारा किए गए कर भुगतान का सत्यापन।
  • ​इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) से जुड़े दस्तावेजों की जांच।
  • ​कंपनी के हालिया प्रोजेक्ट्स और उनमें हुए वित्तीय निवेश का ब्योरा।

http://Chaibasa IT And Gst Raid : झारखंड खैनी कारोबारी ‘नितिन प्रकाश’ के ठिकानों पर छापा, चाईबासा में आईटी और जीएसटी विभाग की कार्रवाई से हड़कंप, खंगाले जा रहे दस्तावेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *