आदित्यपुर : नशा मुक्त समाज के अभियान में आदित्यपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। ब्राउन शुगर तस्करी के चर्चित मामले में संलिप्त मुख्य अभियुक्ता डॉली परवीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में पुलिस पहले ही तीन तस्करों को भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ जेल भेज चुकी है।

फरार अभियुक्ता डॉली परवीन पुलिस की गिरफ्त में
आदित्यपुर थाना क्षेत्र के एच. रोड, मुस्लिम बस्ती की रहने वाली डॉली परवीन (43 वर्ष), पति कादिम खान, लंबे समय से पुलिस की रडार पर थी। शुक्रवार, 31 जनवरी 2026 को पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया। कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
208 ग्राम ब्राउन शुगर की हुई थी बरामदगी
यह कार्रवाई उस कांड के सिलसिले में हुई है जिसमें पुलिस ने पूर्व में 208 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद की थी। पुलिस के अनुसार, बरामद किए गए नशीले पदार्थ की बाजार में कीमत काफी अधिक आंकी गई थी। इस गिरोह का जाल न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि अंतरराज्यीय स्तर पर भी फैला हुआ था।
पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं तीन अन्य अभियुक्त
पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान पहले ही तीन अन्य सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए अभियुक्तों में शामिल हैं:
* शहबाज खान (19 वर्ष): निवासी एच. रोड, मुस्लिम बस्ती, आदित्यपुर।
* मो. समीर उर्फ मो. आयान (19 वर्ष): निवासी दुर्ग, छत्तीसगढ़।
* रफीकुल इस्लाम (50 वर्ष): निवासी मुर्शीदाबाद, पश्चिम बंगाल।ये अभियुक्त पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ से जुड़े तार आदित्यपुर में नशीले पदार्थों की आपूर्ति कर रहे थे।
नशा माफियाओं के खिलाफ पुलिस का कड़ा रुख
थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम मामले की गहराई से जांच कर रही है। डॉली परवीन की गिरफ्तारी को इस सिंडिकेट को तोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस कारोबार में और कौन-कौन से बड़े चेहरे शामिल हैं और अवैध कमाई को कहां खपाया जा रहा है।







