Jagnnathpur :- जगन्नाथपुर पुलिस प्रशासन के सहयोग से सिक्यूरिटी स्किल्स कांसिल ऑफ इंडिया एवं सिक्यूरिटी एण्ड इन्टेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के द्वारा मंगलवार को थाना परिसर जगन्नाथपुर में युवाओं का नियोजन किया गया। जिसमें कुल 15 युवाओ ने इस केम्प में शमिल हुए. जिसमें संस्था के अधिकारी ने बताया कि चानित युवाओं को सेन्ट्ल टेनिंग एकेडमी गढ़वा में एक माह का प्रशिक्षण प्रदान दिया जायेगा। जिसमें पीटी, डील, ड्रील थ्योरीे , औद्योगिक सुरक्षा वीआईपी सुरक्षा, प्राथमिक उपचार , फायर फाइटिंग, कम्प्यूटर, बैंक सिक्यूरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा इत्यादी का प्रशिक्षण प्रदान करके सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड में कार्यस्थलों पर नौकरी उपलब्ध कराई जायेगी।साथ ही बताया की भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ योग्य उम्मीदवार ,मैट्रिक पास, उम्र 21 वर्ष से 37 वर्ष लंबाई 168cm तक ही होनी चाहिए। भर्ती अधिकारी ने आगे बताया कि जिले के बेरोजगार नवयुवको को चयन करके उन्हें प्रशिक्षण व रोजगार उपलब्ध कराया जायगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण हेतू नियुक्ति पत्र दिया जायेगा।
भर्ती अधिकारी ने बताया कि उन्हें जहां पर तैनात किया जायेगा वहां राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अन्तर्गत अन्य भत्ता योग्यतानुसार, पीएफ, सरकारी पेंशन, विधवा पेंशन, बोनस, गेच्यूटी, ईएसआई, ग्रुप इन्श्यारेंस , मेडिकल आवास व मेस की सुविधा देगी.
जिले के इन थाना क्षेत्र में लगेंगे कैंप :-
13 जुलाई मंझगाँव थाना परिसर
14 जुलाई को गम्हरिया थाना मे.
15 मंझारी थाना परिसर में
16 जुलाई को चाईबासा परिसर में
22 जुलाई को नोवामुंडी थाना मे.
23 जुलाई किरीबुरी थाना परिसर में
24 जुलाई चक्रधरपुर थाना में
25 जुलाई मनोहरपुर थाना में
26 आनन्दपुर थाना में
27 जुलाई को गुवा थाना में
28 जुलाई बन्दगाँव थाना में
29 जुलाई को गुआ थाना में
30 जुलाई को मुफ्फसिल थाना में
31 जुलाई को कराकेला थाना में रखा गया है.