Saraikela:- बिहार में नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव के नेतृत्व और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के मार्गदर्शन में राजद-जदयू सहित 7 दलों की महागठबंधन सरकार बनने की खुशी में राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम एवं आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक स्थित सतपति होटल के सामने 2 क्विंटल लड्डू का वितरण किया गया.
कार्यक्रम के दौरान सिंह बाजा के धुन पर हाथों में राजद-जदयू का झंडा लिए राजद-जदयू कार्यकर्ता लालू, नीतीश, तेजस्वी, सोनिया जिंदाबाद के गगनभेदी नारा लगाते रहेl बीच-बीच में साउंड सिस्टम के माध्यम से लालू, तेजस्वी, तेजप्रताप के ऊपर प्रसिद्ध गायक खेसारी लाल यादव और प्रमोद प्रेमी यादव द्वारा गाए गए गीतों पर कार्यकर्ता थिरकते नजर आए.
कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि आज बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है. यह तो विपक्षी दलों की एक झांकी है. उन्होंने कहा कि असली फिल्म तो अभी बाकी है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2024 में केंद्र से भाजपा को बेदखल करना है और 2023 के चुनाव में आदित्यपुर नगर निगम से भाजपा की छुट्टी होगी. उन्होंने कहा कि पूरे आदित्यपुर नगर निगम की जनता को तत्कालीन डबल इंजन की भाजपा सरकार ने स्थानीय चुनाव में भी नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांग कर जनता को गुमराह करने का काम किया. लेकिन अब आदित्यपुर की जनता जाग चुकी है और अपना फैसला सुनाने के लिए 23 के चुनाव का इंतजार कर रही है.
कार्यक्रम को सफल बनाने में एसएन यादव, अब्दुल मजीद, वीरेंद्र यादव, सत्यप्रकाश, रजनीश कुमार, रामजी शर्मा, उमाशंकर राम, देव प्रकाश, श्रीनिवास यादव, ओमप्रकाश, प्रमोद गुप्ता, एसडी प्रसाद, बिंदेश्वरी सिंह, रघुनाथ प्रसाद सिंह, पार्षद सिद्धनाथ सिंह यादव, शैलेंद्र फौजी, दिलीप मंडल, भुवनेश्वर यादव, अजय यादव ,के एल यादव, दशरथ पोद्दार, सिमरन मेहरा, भरत राम, कैलाश शाह, आरके अनिल, रामाशीष यादव, महेंद्र यादव का सराहनीय योगदान रहा.