Chaibasa:- विद्यालय, स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत जिला स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग पश्चिम सिंहभूम की अगुवाई में और सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज (सी3) संस्था के सहयोग से पश्चिमी सिंहभूम के सभी 18 प्रखंडों में प्रखंड स्तर पर विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया. विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालयों में किशोरों को स्वास्थ्य और पोषण के बारे में उचित जानकारी प्रदान करना, किशोर-किशोरियों के बीच स्वास्थ्य व सकारात्मक व्यवहार को बढ़ावा देना, किशोर -किशोरियों में प्रारंभिक बीमारियों का पता लगाना और उनका इलाज कराना, जिनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अस्पतालों में उपयुक्त रेफरल के साथ कुपोषित और एनीमिया की पहचान शामिल है. विद्यालयों में सुरक्षित पेयजल के उपयोग को बढ़ावा देना, किशोरियों में महावारी संबंधित स्वच्छता व प्रबंधन की जानकारी देकर जागरूक बनाना एवं किशोर-किशोरियों के बीच योग और चिंतन को बढ़ावा देकर मानसिक रूप से स्वास्थ्य बनाना है.
खुंटपानी प्रखंड में उत्क्रमित उच्च विद्यालय चिरु विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तपन कुमार सतपति ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम, भारत सरकार एवं झारखंड सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जो आयुष्मान भारत के पहल के तहत राज्य के सभी 19 आकांक्षी जिलों में संचालित है. झारखंड राज्य में विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम कोषांग, झारखंड सरकार के संयुक्त प्रयास एवं सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के तकनीकी सहयोग से संचालित किया जा रहा है. कार्यक्रम के अगले चरण में छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया प्रभात फेरी में छात्रों द्वारा कार्यक्रम में नहीं 16 थीमों से संबंधित संदेश जैसे स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, बाल विवाह आदि को प्रदर्शित किया गया.
कार्यक्रम के अगले चरण में प्रधानाध्यापकों एवं विद्यालय आरोग्य दूतों द्वारा विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम पर तथ्य आधारित व्याख्यान अर्थात कार्यक्रम की आवश्यकता किशोरों के लिए क्यों पड़ी, कार्यक्रम का लक्ष्य एवं उद्देश्य, निहित विषयों एवं अपेक्षित परिणामों पर चर्चा की गई.
कार्यक्रम के अगले चरण में छात्रों द्वारा बाल विवाह थीम पर रोल प्ले किया गया. उसके बाद किताब प्रदर्शनी के अवलोकन सभी प्रतिभागियों द्वारा किया गया. कार्यक्रम के दौरान छात्रों को जिले में चलाए जा रहे प्रधान कौशल विकास योजनाओं संबंधी जानकारी दी गई. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. जिसमें RBSK के टीम द्वारा छात्राओं का स्वास्थ्य जांच एवं काउंसलिंग की सेवा प्रदान की गई.
कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षा पदाधिकारी तपन कुमार सतपति स्वास्थ्य टीम आरबीएस के डॉ पार्वती सुरेन युवा मित्र केंद्र के परामर्शदाता किशनी बोइपाई विद्यालय के प्रधान अध्यापक सुशांत प्रधान आरबीएस के एएनएम राधा रानी महतो एवं सी 3 की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर तारा दास का सराहनीय योगदान रहा.