Saraikela:- कपाली नगर परिषद में पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह के सेवानिवृत्त होने पर नगर परिषद कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया. जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सभी वार्ड पार्षद कर्मचारी और संवेदक शामिल हुए.
आयोजित विदाई समारोह में अध्यक्ष शोभारानी महतो, उपाध्यक्ष सरवर आलम ने सेवानिवृत्त कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन के कार्यकाल को बेहतरीन बताते हुए इनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की तारीफ की, अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी के सेवानिवृत्त होने पर नगर परिषद कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी और पार्षदों को इनकी कमी हमेशा खलेगी. क्योंकि सभी कर्मचारियों का सेवानिवृत्त कार्यपालक पदाधिकारी से भावनात्मक लगाव भी था. मौके पर पार्षद गणों ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी ने अपने कार्यकाल में जिन विकास योजनाओं को नगर परिषद क्षेत्र में धरातल पर उतारा है. उससे क्षेत्र की दशा और दिशा दोनों में परिवर्तन देखने को मिला है. इन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से जुड़े सभी योजनाओं का सफलतापूर्वक संचालन करते हुए अधिक से अधिक लाभुक को जोड़ने का बेहतरीन कार्य किया है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता
सेवानिवृत्त समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि कपाली नगर परिषद कार्यालय में कार्य करना इनके जीवन का अभिन्न अंग रहेगा, इन्होंने कहा कि कपाली नगर परिषद क्षेत्र में कई विकास कार्य हुए हैं, लेकिन अब भी कई नागरिक सुविधाओं को क्षेत्र में बहाल करना है और कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जाना भी बाकी है ,इन्होंने आशा व्यक्त की है कि, आने वाले पदाधिकारी इस बात को भलीभांति समझेंगे और सभी योजनाओं को बेहतर ढंग से संचालित करेंगे ,अपने भावनात्मक कार्यशैली से पहचान बनाने वाले सेवानिवृत्त कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह के विदाई समारोह में सरायकेला नगर पंचायत के कर्मचारी बबन सिंह, अर्जुन गोप, समीर रजक, मानस पटनायक और निक्कू कर भी समारोह में शामिल हुए ,कार्यक्रम के अंत में मौजूद लोगों द्वारा सेवानिवृत्त कार्यपालक पदाधिकारी को फूल माला देकर विदाई दी गई।