Gua:- आदर्श मध्य विद्यालय बड़ाजामदा के प्रांगण में बड़ाजामदा में जलापूर्ति योजना को लेकर ग्राम जल स्वच्छता समिति बड़ाजामदा एवं पानी उपभोक्ताओं की एक बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता नोवामुंडी भाग एक के जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी ने की.
बैठक में बड़ाजामदा पंचायत के मुखिया पार्वती देवी, दिरीबुरू मुखिया गंगाधर चातोम्बा, कनीय अभियंता कामदेव उरांव एवं स्वच्छता विभाग नोवामुण्डी, पंचायत समिति सदस्य सह उप प्रमुख नोवामुण्डी जल सहिया बडाजामदा, वार्ड सदस्य एवं बडाजामदा के पेयजल जलापूर्ति योजना के लाभुक उपस्थित हुए. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. जिसमें पूर्व की ग्राम जल स्वच्छता समिति बडाजामदा जलापूर्ति योजना के अध्यक्ष की मृत्यु उपरांत समिति सचिव एवं कोषाध्यक्ष के द्वारा चल रहा था. जिसके कारण जलापूर्ति की समस्या आए दिन हो रही थी. इसको देखते हुए नए समिति के सदस्यों का चयन करते हुए अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष एवं 9 सदस्यों के सम संदस्यों का चयन किया जाए. प्रस्ताव नंबर दो के तहत पूर्व की ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति बडाजामदा जलापूर्ति योजना को भंग किया जाए. प्रस्ताव नंबर तीन के तहत बैठक में सर्व सहमति ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति बडाजामदा जलापूर्ति योजना की अध्यक्ष पद पर बड़ाजामदा ग्राम पंचायत मुखिया पार्वती देवी को रखा जाए.
इस बार सभी ने सर्वसम्मति से बड़ाजामदा मुखिया पार्वती देवी का अध्यक्ष पद के लिए चयन किया गया. साथ ही सचिव के पद पर दिरीबुरु पंचायत के मुखिया गंगाधर चातोंम्बा का चयन किया गया. उपाध्यक्ष का पद में उप प्रमुख ज्योति दास का चयन किया गया. कोषाध्यक्ष में कविता देवी, सह कोषाध्यक्ष में मनमोहन साहू एवं सक्रिय सदस्यों में गोवर्धन चौरसिया, राजा तिर्की, राजाराम गुप्ता, रूपा खान, मनीष गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, रमेश ठाकुर, मनोज गुप्ता, मनमोहन शाह तथा अशोक दास को बनाया गया.