Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोइलकेरा थाना के दो क्षेत्र और मुफ्फसिल थाना के एक क्षेत्र में नक्सलियों ने बैनर और पोस्टबाजी की हैं. नक्सलियों ने जिला के गोइलकेरा थाना के बेड़ा गुईया, माईलपी और मुफ्फसिल थाना के पंडावीर, भुइयां आदि नक्सल प्रभावित गांव में पोस्टर और बैनर लगाए हैं.
नक्सलियों ने पोस्टर में 21 से 27 सितंबर तक संगठन का 18 वां वर्षगांठ पूरे क्रांतिकारी जोश व हर्षोल्लास के साथ मनाए और सफल करने की बात कही गई है. इसके साथ ही नक्सलियों ने पोस्टर पर विश्व के तमाम मार्क्सवादी-लेनिवादी माओवादी पार्टियों की एकता से जुड़ने की बात भी लिखी है. इसी तरह बैनर भी लगाया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे हुए हैं.
नक्सलियों के 21 से 27 सितंबर तक भाकपा माओवादी संगठन का 18 वां वर्षगांठ मनाने को लेकर जिला पुलिस पूरे अलर्ट पर है. नक्सलियों द्वारा बैनर लगाने और पोस्टरबाजी करने की सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी बैनर-पोस्टर को जप्त कर लिया.
बता दें कि जिले सहित आस-पास के क्षेत्रों में पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इससे नक्लसी बैकफुट पर हैं. माना जा रहा है कि इसी को लेकर संगठन के वर्षगांठ पर नक्सलियों ने क्षेत्र में बढ़चढ़कर अपनी सक्रियता दिखाने की कोशिश की है.
मालूम हो कि 21 सितंबर 2004 को नक्सली संगठन सीपीआइएमएल, पीपुल्स वार ग्रुप एवं एमसीसीआई का विलय हुआ था. तब तीनों संगठन ने मिलाकर भाकपा माओवादी नामक नक्सली संगठन की स्थापना की गई थी. तब से उस संगठन का स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष 21 से 27 सितंबर तक सप्ताह भर मनाया जा रहा है.