Chaibasa :- नगर परिषद चाईबासा के कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज़ की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा पंडाल समितियों के साथ नगर परिषद के सभागार में बैठक का आयोजन किया. विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधियों से पूजा को लेकर सुझाव एवं उनके मंतव्य लिए गए.
इस दौरान त्रिशानु राय ने बैठक में मांग किया आमला टोला दुर्गा मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर नाली के उपर स्लैब नहीं होने की स्थिति में काफी परेशानी होती है. नया स्लैब अधिष्ठापन जनहित में दुर्गा पूजा के पूर्व करवाया जाए.
नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सतेंदर महतो ने बताया गया कि बैठक में मुख्य रूप से साफ़ सफ़ाई, स्ट्रीट लाइट, रास्तों की मरम्मती आदि सम्बंधित विषयों पर चर्चा की गई.
नगर परिषद द्वारा समय रहते शहर की साफ सफाई कराई जाएगी. जिसने अभियान चलाकर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जनभागीदारी से सफ़ाई अभियान चलाया जाएगा. दुर्गा पूजा के अवसर पर पूजा स्पेशल स्वच्छता वाहन चलाया जाएगा. नगर परिषद इस वर्ष स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का भी आयोजन करेगी.
विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के प्रतिनिधियों में त्रिशानु राय, राजू यादव, आशुतोष कुमार, राजू ठाकुर, देबांशु दास, विजय कुमार मधेशिया, नितेश कुमार, आयुष कुमार राम, अमित कुमार भदानी, शंकर ठाकुर, चंदन पांडे, उत्कर्ष कुमार, पंकज टोप्पो, नवल किशोर डे आदि उपस्थित थे.