Adityapur:- आदित्यपुर स्थित आसंगी के ग्रामीण-बिल्डर विवाद में अब तक पुलिसिया कार्रवाई जांच के नाम पर शून्य है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. रविवार को ग्रामीणों ने पत्रकारों को गांव बुलाकर बताया बिल्डर ने किस तरह से उन ग्रामीणों के साथ धोखा कर जमीन को औने पौने दाम में हमारी जमीन हथियाना चाहते हैं.
ग्रामीणों ने कहा हमलोग मर जायेंगे लेकिन रास्ता घेरने नहीं देंगे. सत्य सागर गोप नामक एक ग्रामीण ने कहा कि उसके साथ प्लॉट खरीद में घालमेल किया गया है. उसने बताया कि उससे जिस प्लॉट 400 नंबर खरीद की बात हुई लेकिन बिल्डर ने उसके बदले दूसरे प्लॉट 407 नंबर की रजिस्ट्री धोखे से करा लिया है. ग्रामीणों ने बताया कि बिल्डर विजय कुमार, अभिषेक राय, अखिल कुमार और विनय तिवारी उनके गांव में आकर ग्रामीणों में फूट करवा कर हमारे जमीन को कौड़ी के भाव खरीदना चाहते हैं. हमलोग जमीन नहीं दे रहे हैं तो ग्रामीणों को बहलाकर केवल रास्ते की जमीन 8 फ़ीट चौड़ी और 5000 फ़ीट लंबी खरीद कर हमारे रास्ते को बंद करना चाहते हैं, ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव के तालाब में 50 लोगों की जमीन है, जिसमें से 4 ग्रामीणों से जमीन लिखवा कर सभी ग्रामीणों पर तालाब की जमीन लिखने का दबाव बना रहे हैं. गांव के बालू घाट पर जबरन कब्जा करने की कवायद चल रही है लेकिन हमलोग बिल्डर को उनकी मंशा में कभी सफल नहीं होने देंगे. हमलोग डीआईजी, डीजीपी, गृह सचिव और मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखकर बिल्डर के करतूतों को उजागर करने जा रहे हैं. मौके पर ग्रामीणों में पितोवास प्रधान, सुशील प्रधान, शांति प्रधान, पंती प्रधान, अश्विनी प्रधान, काशीनाथ प्रधान, त्रिलोचन प्रधान, पंकज प्रधान, देवानंद प्रधान, संजय बर्मन, अनंत प्रधान, अरूप प्रधान, मेघनाद प्रधान, मंटू प्रधान, राजेन्द्र प्रधान समेत सैंकडों पुरुष व महिलाएं शामिल थी.