Chaibasa:- भारतीय जनता पार्टी की ओर से चाईबासा के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया गया. आने वाले इस महापर्व के दिन छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए क्या-क्या व्यवस्था होनी चाहिए उसे लेकर विचार-विमर्श भी किया गया.
इस दौरान साफ सफाई, रोशनी एवं नदी के बीच में पुल का निर्माण को लेकर नगर परिषद चाईबासा के कार्यपालक पदाधिकारी से जानकारी ली गई. इस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वस्त किया है कि छठ पूजा के पूर्व सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर दी जाएगी. जैसे छठ व्रतियों को कपड़े बदलने के लिए जगह जगह विशेष व्यवस्था की जाएगी. छठ घाट जाने वाली सीढ़ियों की रंगाई पुताई के साथ-साथ, सभी घाटों के आसपास ब्लीचिंग छिड़काव विशेष रूप से किया जाएगा.
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सतीश पुरी, सरायकेला खरसावां के संगठन प्रभारी जे.बी. तुबिड, कार्यपालक पदाधिकारी सत्येंद्र महतो, महामंत्री जगदीश पाट पिंगुआ, प्रत्याशी रहे मनोज लेयांगी, पार्षद पवन शर्मा, विप्लव सिंह, कार्यालय प्रभारी आनंद शयनम, सोशल मीडिया प्रभारी हर्ष रवानी, आलोक झा, मनोज आजाद आदि उपस्थित रहे. नगर परिषद की ओर से चाईबासा नगर परिषद के कनीय अभियंता बिट्टू मांझी, मुन्ना आलम एवं अन्य उपस्थित थे.