Chaibasa :- राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर के तत्वावधान में राजनगर प्रखंड के चांगुआ में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में “1-दिवसीय एस टी टी पी प्रशिक्षण कार्यक्रम” का आयोजन दिनांक 27।10।22 को किया गया.
इस अवसर पर बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप भी उपस्थित थे. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि देश मे बहुत तेजी से वैज्ञानिक परिवर्तन हो रहा है. जो इस युग में अपने आप को टेक्नोलॉजी से नहीं जोड़ेगा वह व्यक्ति या समाज दुनिया की दौड़ में बहुत पीछे छूट जाएगा. प्रधानमंत्री का डिजीटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए उपस्थित प्रतिभागियों को दैनिक जीवन में एंड्रॉयड फोन तथा वितीय लेन-देन डिजीटल मॉड में करने का सुझाव दिया. आगे श्री गोप ने पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं अटल पेंशन योजना के तहत निबन्धन कराने का जरूरी सुझाव दिया.
कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक संतोष कुमार महतो ने किया. उन्होंने ई-श्रम कार्ड/बी ओ सी कार्ड एवं आधार कार्ड संशोधन प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों को बताया.
इस कार्यक्रम में 100 महिला एवं पुरूष श्रमिकों ने भाग लिया.
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामचन्द्र मुर्मू, शिक्षिका गीता महतो, मंगता गोप उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में पीताम्बर राउत, जगदीश महतो, अन्नु गौड़ एवं भरत महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा.