Chaibasa :- आदिवासी हो समाज युवा महासभा द्वारा दुधबिला, नोवामुन्डी में आयोजित त्रिदिवसीय युवा सह जनजातीय खेल महोत्सव का समापन किया गया. महोत्सव के अंतिम दिन महिला वर्ग का “चुर इनुंग” के पारंपरिक खेल के साथ शुरुआत किया गया.
आयोजन समिति की ओर से समाजहित में आयोजित कार्यक्रम के चारों और सीआरपीएफ के जवान तथा गुवा थाना के पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा मुश्तैद रहा और बड़ाजामदा से मेडिकल भी रही. आदिवासी हो समाज युवा महासभा के तत्वाधान में मंच की ओर से सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं पारंपरिक त्योहारों के माध्यम से बचाए रखने का अपील किया गया. तीनों दिन के कार्यक्रम के दौरान गांव की ग्रामसभा, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में आम नागरिकों की भागीदारी तथा ग्राम्य विकास में जनसहभागिता की भावनाओं से अपील किया गया. साथ ही तीन दिन से लगातार चल रहे फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का भी समापन किया गया और विभिन्न सांस्कृतिक, पारंपरिक खेल-कूद तथा फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल प्रतियोगी तथा टीमों को उपस्थित अतिथियों के द्वारा सम्मान राशि, पारंपरिक धोती-साड़ी,ट्रॉफी तथा अन्य आकर्षक इनाम देकर सम्मानित किया गया. दर्शकों की उत्साह को देखते हुए विभिन्न सांस्कृतिक नृत्य टीम के साथ फुटबॉल मैदान में सामूहिक नृत्य का आनंद लिया गया.
विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले लोगों को सम्मानित किया गया.
सहित अन्य कार्यक्रमों के प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन कमिटि, आदिवासी हो समाज युवा महासभा, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्त्ता, मानकी-मुण्डा, पंचायत जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोगों का सहयोग रहा.