Chaibasa (चाईबासा) : खरसावां-आमदा मुख्य मार्ग पर बोरदा के पास एक पिकअप वैन अनियंत्रित हो कर पलट गया. हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी. 23 अन्य लोग घायल हो गये. इनमें 10 पुरुष, 5 महिला और 8 बच्चे हैं. गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान जिले के कुम्हार रिडींग गांव निवासी 17 वर्षीय लक्ष्मण कुम्हार के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : NH-33 में सड़क दुर्घटना में कोलकात्ता के दो पर्यटको की मौत
जिले के कुम्हार रिडींग गांव के करीब 2 दर्जन से अधिक लोग रविवार को एक पिकअप वैन में सवार हो कर शादी समारोह में शामिल होने चक्रधरपुर के चैनपुर गांव गए थे. देर रात शादी समारोह से लौटने के दौरान आमदा-खरसावां मुख्य मार्ग पर बोरडा स्कूल के पास वैन अनियंत्रित होकर पलट गया.