Adityapur Adivasi Shamshan Bhumi foundation stone laying: आदिवासी कल्याण समिति की वर्षों लंबित मांग हुई पूरी ,74 लाख की लागत से शमशान भूमि घेराबंदी योजना का जिप अध्यक्ष ने किया शिलान्यास

Adityapur: आदित्यपुर कल्पनापुरी से सटे आदिवासी समाज के लिए वर्षों से चिन्हित शमशान भूमि घेराबंदी की लंबित मांग पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के प्रयास से पूरी हो रही है। शनिवार को शमशान भूमि स्थल पर घेराबंदी-सौंदर्यकरण निर्माण कार्य योजना का सरायकेला जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने शिलान्यास किया. उनके साथ जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो भी मौजूद थी.

ये भी पढ़ें:- Saraikela Foundation stone board missing: मानकी मुंडा भवन के शिलान्यास के बाद बोर्ड गायब ! हो रही है कई तरह की चर्चा, सांसद-विधायक ने किया था शिलान्यास

शिलान्यास कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा वह उपाध्यक्ष मधु श्री महतो

सरायकेला जिला परिषद के द्वारा आदित्यपुर कल्पनापुरी में चिन्हित शमशान घेराबंदी निर्माण एवं सौंदर्यकरण कार्य योजना शिलान्यास करने पहुंचे जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने बताया कि आदित्यपुर आदिवासी समाज एवं आदिवासी कल्याण समिति के वर्षों पुरानी मांग को धरातल पर उतरने की कवायद शुरू की गई है ।इन्होंने कहा कि आदित्यपुर बस्ती के पूर्वजों को शमशान भूमि में दफनाया गया है। जो एक पवित्र स्थल है। इसे विकसित कर आदिवासी समाज के सभ्यता संस्कृति को संरक्षित करना है। इस मौके पर गुड़ु पूर्ति , डिंपल लिमाय, मधु बिरुलु, संजीव हेम्ब्रम, सनातन हेंब्रम ,दुर्गा महतो, प्रकाश पूर्ति ,सावन सोय, राज बागची उपस्थित थे।चारदीवारी एवं सौंदर्य का कार्य साई कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *