Adityapur All New Altroz ​​launched with a “Feel Special experience”: फील स्पेशल अनुभव के साथ हुई ऑल न्यू अल्ट्रोज की लाँचिंग

Adityapur:आदित्यपुर एएसएल मोटर्स में ऑल न्यू अल्ट्रोज को फील स्पेशल अनुभव के साथ लाँच किया गया.

एएसएल मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट शुभम मुखर्जी, जनरल मैनेजर (सेल्स) सुमनदीप कौर तथा सेल्स मैनेजर अंकिता कुमार की मौजूदगी में ऑल न्यू एल्ट्रोज की लाँचिंग की हुई. वाईस प्रेसिडेंट ने कहा कि ऑल न्यू अल्ट्रोज स्टाइल, सेफ्टी और अत्याधुनिक फीचर्स का बेहतरीन संगम है तथा ग्राहकों के लिए यह नया अनुभव लेकर आयी है. यह कार्यक्रम टाटा मोटर्स की नवाचार और ग्राहक संतुष्टि की प्रतिबद्धता को दर्शाता है तथा ब्राँड की एक्सिलेंस ड्राईव की सोच को साकार करता है.