Saraikela:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सरायकेला खरसावां जिले की आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में दोपहर 12:30 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
भाजपा उम्मीदवार चंपाई सोरेन के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील करेंगे। उक्त कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव ने कहा कि इस कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र से कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। साथ ही आम जनों से भी उपस्थित होने के लिए अपील की गई है ।सोमवार को विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार का अंतिम दिन है ,इसलिए जिले के अन्य क्षेत्रों में भी आज चुनाव प्रचार प्रसार का शोरगुल बना रहेगा ,शाम ढलने के साथ ही प्रचार प्रसार खत्म हो जाएगी ।