Adityapur: आशियाना आदित्य रेजिडेंट्स मेंटेनेंस सेल्फ सपोर्टिंग कोऑपरेटिव सोसायटी लि0 ने स्पष्ट किया है कि आशियाना आदित्य की नई अंतरिम समिति पारदर्शी संचालन, सहयोगात्मक निर्णय प्रक्रिया और समाज की सामूहिक प्रगति के लिए पूर्ण प्रतिबद्ध है.


फ्लैट के सभी निवासियों से अधिकृत समिति सदस्य से सीधे संपर्क करने का भी अनुरोध किया है, ताकि पारदर्शिता और तथ्य स्पष्ट रह सकें. इस संबंध में आशियाना आदित्य क्लब हाऊस में आहूत पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष मेजर के.सत्यनारायण, वाईस प्रेसिडेंट राजीव नन्दन कुमार तथा महासचिव दीपेन कुमार सरकार ने संयुक्त रुप से बताया कि विगत 13 अप्रैल को निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से नई अंतरिम कमिटी का गठन किया गया था, जिसे पंजीकरण, प्रशासन और सामूहिक कल्याण से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों को आगे बढ़ाने की जिम्मेवारी सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि अगस्त-2023 में आशियाना प्रबन्धन द्वारा आहूत आम सभा में 50-60 फ्लैट मालिकों की उपस्थिति में 19 सदस्यीय अंतरिम समिति का गठन किया गया था. समिति को तीन माह के भीतर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन का पंजीकरण कराने की जिम्मेवारी दी गई थी. परन्तु विभिन्न कारणों से यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पायी, जिससे निवासियों में धीरे-धीरे धैर्य और विश्वास की कमी महसूस होने लगी. उन्होंने बताया कि उपरोक्त परिस्थितियों के मद्देनजर फ्लैटवासियों ने एक बार पुनः लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत नया चुनाव प्रारंभ किया तथा इसमें पूर्व समिति के सभी सदस्यों, पूर्व अध्यक्ष और सचिव को भी आमंत्रित किया गया था. चुनाव प्रक्रिया में कुल 142 फ्लैट मालिकों ने भाग लिया था, जो कि पूर्ण रुप से निष्पक्ष, पारदर्शी और समावेशी रही.