Adityapur:आदित्यपुर स्थित एनआईटी जमशेदपुर में विज्ञान एवं तकनीक पर आधारित कार्यक्रम ओजस 2025 में शामिल होने झारखंड विधानसभा स्पीकर रविंद्र नाथ महतो गुरुवार देर शाम पहुंचे।
विज्ञापन:-


एनआईटी कॉलेज परिसर स्थित जिमखाना में आयोजित उद्घाटन समारोह में शामिल होने पहुंचे विधानसभा स्पीकर रविंद्र नाथ महतो का एनआईटी के डायरेक्टर प्रो गौतम सूत्रधार ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष कार्यक्रम स्थल पहुंचे और विधिवत तरीके से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये. विधानसभा अध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विज्ञान और शोध के क्षेत्र में बेहतर कार्य क्षमता के साथ आगे बढ़ाने के बातें कहीं.


नेता प्रतिपक्ष ना होना मेरी नहीं उनकी समस्या
विधानसभा गठन के 3 महीने बाद भी नेता प्रतिपक्ष नहीं चुने जाने के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में विधानसभा स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि यह भाजपा की समस्या है इससे कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि झारखंड की शिक्षा नीति के प्रति झारखंड सरकार गंभीर है। झारखंड सरकार के शिक्षा नीति में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा पर विशेष फोकस करना है. ताकि झारखंड और झारखंड में पढ़ने आने वाले छात्र यहां से शिक्षा ग्रहण कर वैश्विक बाजार में अपने आप को स्थापित कर सकेंगे।