Adityapur (आदित्यपुर) औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऑटो प्रोफाइल यूनिट-3 में मजदूरों का आंदोलन तेज हो गया है। बुधवार को विभिन्न लंबित मांगों को लेकर यूनिट 3 के मजदूर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के नेतृत्व में हड़ताल पर उतर आए हैं।
Adityapur Housing Board Crisis: डब्लू टाइप फ्लैट्स को ‘जर्जर’ बताकर विस्थापन के खिलाफ निवासियों ने मंत्री से लगाई गुहार

मजदूरों ने स्पष्ट कहा है कि जब तक प्रबंधन उनकी सभी मांगों पर ठोस और सकारात्मक निर्णय नहीं लेता, तब तक हड़ताल अनवरत जारी रहेगी।
बताया गया कि सरायकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रेम मार्डी ने हाल ही में मजदूरों की समस्याओं और मांगों को लेकर कंपनी प्रबंधन को एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा था। मांग पत्र में चेतावनी देते हुए कहा गया था कि यदि 9 दिसंबर तक समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो मजदूर 10 दिसंबर से सामूहिक हड़ताल शुरू कर देंगे। निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बाद भी प्रबंधन की ओर से किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज़ मजदूर सुबह से ही काम छोड़कर यूनिट के बाहर जमा हो गए।

हड़ताल के कारण यूनिट में उत्पादन पूरी तरह बंद हो गया है। स्थिति को देखते हुए कंपनी प्रबंधन और जिला प्रशासन अलर्ट मोड में हैं।मजदूरों का कहना है कि उनके हक और अधिकारों को लेकर अब वे किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे।
http://Adityapur free health camp: आदित्यपुर वार्ड 18 में आयुष विभाग का निशुल्क चिकित्सा शिविर, लोगों ने लिया आयुर्वेद-यूनानी चिकित्सा लाभ
Like this:
Like Loading...