आदित्यपुर: आदित्यपुर अधिवक्ता संघ और झारखंड लीगल एडवाइजरी डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (जलाडो) के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष वनभोज सह सड़क सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष डीएन ओझा ने की। मुख्य वक्ता के रूप में जामताड़ा के पूर्व डीसी गणेश कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े भयावह हैं। उन्होंने जोर दिया कि कानून को सख्ती से लागू करवाने में अधिवक्ताओं की भूमिका निर्णायक होगी।
गोष्ठी का संचालन करते हुए ‘जलाडो’ के अध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश ने सरायकेला-खरसावां जिले की चिंताजनक स्थिति पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संगठन के प्रयासों से सड़कों पर स्ट्रीट लाइट और अन्य सुविधाएं बढ़ रही हैं। इस अवसर पर एक ‘रेग्यूलेशन’ पास किया गया, जिसे डीसी और मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। इसमें शहरी क्षेत्र में फ्लाईओवर, कांड्रा-सरायकेला-चाईबासा मार्ग को फोरलेन करने और खरकई नदी पर दो नए पुलों (राधा स्वामी से बड़ौदा घाट और सपड़ा दोमुहानी) के निर्माण की मांग प्रमुख है।
इस गरिमामयी गोष्ठी में पूर्व सीजेएम इन्द्रासन यादव, पूर्व राजकीय पदाधिकारी डॉ लालमोहन महतो, मुख्य संरक्षक अधिवक्ता एसके स्वाई, रंजनी मिश्रा, सेवानिवृत्त उपायुक्त गणेश कुमार और अधिवक्ता आलोक चटर्जी ने अपने विचार रखे।
गोष्ठी के पश्चात अधिवक्ताओं के परिवारों के लिए मनोरंजक खेलों का आयोजन हुआ और सभी ने स्वरुचि भोज का आनंद लिया। कार्यक्रम की सफलता में अधिवक्ता निशांत कुमार, नाइकी हेम्ब्रम, लक्ष्मण, विनोद कुमार ठाकुर, अनिल कुमार सिंह, प्रणव चटर्जी, पुरोबी विश्वास, देवाशीष कुंडू, मनीष गुप्ता, शेफाली मंडल, राजेश कुमार ठाकुर, कावेरी चटर्जी, उज्जवल भट्टाचार्य, सुनील विश्वास, डॉ अशोक कुमार, आशुतोष कुमार और अधिवक्ता ऋषिकांत ने सक्रिय भूमिका निभाई।







