Adityapur:एस टाईप कॉलोनी, आदित्यपुर के न्यू एम टाईप (एमए-9) में संचालित मॉर्निंग स्टार किड्स में महावीर पाठशाला की शुरुआत की जा रही है, जिसका उदघाटन आगामी 14 अप्रैल को शाम 4 बजे होगा.


दीपाली दोकानिया व दीपक दोकानिया
आगामी 15 अप्रैल से कक्षायें शुरु होगी. प्राचार्य दीपाली दोकानिया ने बताया कि मॉर्निंग स्टॉर किड्स में महावीर पाठशाला नामक हिन्दी माध्यम के स्कूल की शुरुआत की जा रही है, जहाँ तीन से छह वर्ष के उम्र के बच्चों की निःशुल्क पढ़ाई होगी. और उन्हें बुक, कॉपी, कलर, स्टेशनरी आदि भी फ्री में मिलेगा. बच्चे यहाँ नर्सरी से यूकेजी तक की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. क्योंकि इससे पूर्व उन्हें किसी स्कूल में दाखिला हीं नहीं मिलता है. और इससे बच्चों को पढ़ाई के लिए तैयार करने मे मदद भी मिलेगी.

श्रीमती दोकानिया ने बताया कि उनके दिवंगत श्वसुर डॉ महावीर राम (जाने-माने शिक्षाविद, जीवन संस्था के संस्थापक तथा एनआईटी, जमशेदपुर के मेटलर्जी विभाग के सेवानिवृत व्याख्याता) शुरु से हीं शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े रहे हैं तथा उनके नाम पर हीं इस स्कूल की शुरुआत की जा रही है. उन्होंने बताया कि कोविड से पूर्व भी संचालित स्कूल में हिन्दी माध्यम के 85 बच्चे थे. वहीं, बीएमसी ग्रुप के प्रोपराइटर दीपक दोकानिया ने बताया कि बीएमसी ग्रुप के द्वारा सीएसआर के तहत महावीर पाठशाला की शुरुआत की जा रही है.