Adityapur: मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी, जिला सरायकेला खरसावां द्वारा उपलब्धियों एवं महा जन संपर्क अभियान पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन निवर्तमान महापौर के आदित्यपुर स्थित आवासीय कार्यालय मे किया गया.
इस दौरान पत्रकारों को भारतीय जनता पार्टी कोल्हान प्रमंडल के सह-प्रभारी व आदित्यपुर नगर निगम के निवर्तमान महापौर विनोद श्रीवास्तव जी ने संबोधित किया. विनोद श्रीवास्तव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 9 वर्षों में इस क्षेत्र का संपूर्ण विकास हुआ है। जब से भाजपा की सरकार नगर निगम में आई उसके बाद हमने केंद्र सरकार के सहयोग से क्षेत्र के लिए लगभग 755 करोड़ से ऊपर की योजनाओं को धरातल पर उतारा है। जिसमें प्रमुख रुप से संपूर्ण नगर निगम क्षेत्रों के सड़कों का निर्माण, विभिन्न गलियों में सीवरेज-ड्रेनेज का निर्माण, गम्हरिया में विद्युत शवदाह गृह, वाटर सप्लाई यूनिट इत्यादि प्रमुख रूप से है. 405 करोड़ रुपए की लागत वाली हर घर नल योजना एवं 255 करोड़ की लागत से अमृत योजना के अंतर्गत बनाने वाले सीवरेज-ड्रेनेज का कार्य चल रहा है जो कि 2024 में पूरा होगा.
मोदी सरकार के सहयोग से पूरे नगर निगम क्षेत्र में लगभग 4 से 5 हजार लोगों के घरों में शौचालय का निर्माण करवाया गया है, उज्जवला योजना के तहत लगभग 5 हजार परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए नगर निगम क्षेत्र के मीरूडीह में 780 मकान का निर्माण कार्य प्रगति पर है.पत्रकारों को संबोधित करते हुए बिनोद श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी जी की सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे एक महीने का महा जन संपर्क अभियान पूरे देश में चला रही है, जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जानता के साथ संपर्क स्थापित किया जाएगा एवं मोदी जी के सरकार की उपलब्धियां बतायी जाएंगी। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से पूर्व उप महापौर बॉबी सिंह,गणेश महाली,मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा,सह प्रभारी श्री ललन शुक्ला,निरंजन मिश्रा,ब्रह्मानंद झा,सतीश शर्मा,अमितेश अमर,संजीव रंजन,पंकज सिंह मौजूद रहें।