Adityapur BJP Housing Board Memorandum: आवास बोर्ड डब्ल्यू टाइप फ्लैट सर्वे के विरुद्ध भाजपा करेंगी आंदोलन, पूर्व मुख्यमंत्री के आश्वासन को बताया छलावा

Adityapur:(आदित्यपुर )आवास बोर्ड द्वारा निर्मित डब्ल्यू टाइप समेत अन्य फ्लैट मकान के सर्वे के विरुद्ध लगातार हो रहे आंदोलन के बीच भारतीय जनता पार्टी ने भी सर्व को तत्काल रोकने की मांग की है। सर्वे के विरुद्ध भाजपा द्वारा सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन की सी घोषणा की गई है।
ये भी पढे: Adityapur Housing Re-Devlopmemt Protest: आवास बोर्ड के सर्वे के विरुद्ध आक्रोशित लोग गोलबंद ,हर हाल में रुकेगा डब्ल्यू टाइप फ्लैट री-डेवलपमेंट प्लान
आवास बोर्ड कर्मचारियों को ज्ञापन सौंपते भाजपाई
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी सरायकेला खरसावां जिला कमेटी द्वारा जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव व पूर्व विधायक अरविंद सिंह के नेतृत्व में आवास बोर्ड कार्यपालक अभियंता के नाम एक मांग पत्र सौंपा गया जिसमें डब्ल्यू टाइप समेत आवास बोर्ड के सभी फ्लैट, मकान के वास्तविक स्थिति जानने कराये जा रहे सर्वे को तत्काल रोक जाने की मांग की गई है ।भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्यपालक अभियंता के नाम आवास बोर्ड के लिपिक मांग पत्र सौंपा गया। मौके पर मौजूद पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि बीते दोनों पूर्व मुख्यमंत्री आगमन एवं आश्वासन की जानकारी प्राप्त हुई, पूर्व विधायक ने कहा कि आवास बोर्ड के मकान गोविंदपुर बागबेड़ा क्षेत्र में भी है। लेकिन वहां सर्वे न कर कर केवल डब्लू टाइप में सर्वे करना उचित नही है। पूर्व विधायक ने कहा कि मकान किसी भी हाल में टूटने नहीं चाहिए और अगर ऐसा है तो पहले वर्षों से रह रहे सभी परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था सरकार को करनी होगी। सरकार की दोहरी नीति नहीं चलेगीम पूर्व विधायक ने कहा कि पहले निवास कर रहे हैं लोगों से सरकार वार्ता पर कोई निर्णय ले।
आवास बोर्ड कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष व प्रतिनिधि मंडल
सरकार के अधिकारी घर तोड़ने की कर रहे हैं तैयारी
भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव ने मौके पर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सर्वे रोकने का आश्वासन देते हैं. जबकि उनके अधिकारियों ने घर तोड़ने की योजना बना रखी थी .यह जनता के साथ छलावा है .इन्होने ने कहा कि सभी आवास बोर्ड के मकान के सर्वे को रोकते हुए उन्हें उनके मालिकाना हक दिया जाए नही तो भाजपा सरकार के विरुद्ध ज़ोरदार आंदोलन को बाध्य होगी. भाजपा एस टी मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली ने कहा कि बरसों से जमा पूंजी लगाकर घर में रहने वाले लोगों को सरकार उजड़ने की सोच रही है जिसे किसी हाल में पूरा नहीं होना दिया जाएगा .इस मौके पर रूप से उद्योग प्रकोष्ठ संयोजक दिनेश सिंह बबलू, सुनील कुमार ,हरिनंदन पांडे ,ललन तिवारी, ,मनोज तिवारी, नीरू सिंह, अजय सिंह, राकेश मिश्रा ,कुमुद रंजन, विजय सिंह, अशोक सिंह, संजय शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *