Adityapur:(आदित्यपुर )आवास बोर्ड द्वारा निर्मित डब्ल्यू टाइप समेत अन्य फ्लैट मकान के सर्वे के विरुद्ध लगातार हो रहे आंदोलन के बीच भारतीय जनता पार्टी ने भी सर्व को तत्काल रोकने की मांग की है। सर्वे के विरुद्ध भाजपा द्वारा सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन की सी घोषणा की गई है।
ये भी पढे: Adityapur Housing Re-Devlopmemt Protest: आवास बोर्ड के सर्वे के विरुद्ध आक्रोशित लोग गोलबंद ,हर हाल में रुकेगा डब्ल्यू टाइप फ्लैट री-डेवलपमेंट प्लान

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी सरायकेला खरसावां जिला कमेटी द्वारा जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव व पूर्व विधायक अरविंद सिंह के नेतृत्व में आवास बोर्ड कार्यपालक अभियंता के नाम एक मांग पत्र सौंपा गया जिसमें डब्ल्यू टाइप समेत आवास बोर्ड के सभी फ्लैट, मकान के वास्तविक स्थिति जानने कराये जा रहे सर्वे को तत्काल रोक जाने की मांग की गई है ।भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्यपालक अभियंता के नाम आवास बोर्ड के लिपिक मांग पत्र सौंपा गया। मौके पर मौजूद पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि बीते दोनों पूर्व मुख्यमंत्री आगमन एवं आश्वासन की जानकारी प्राप्त हुई, पूर्व विधायक ने कहा कि आवास बोर्ड के मकान गोविंदपुर बागबेड़ा क्षेत्र में भी है। लेकिन वहां सर्वे न कर कर केवल डब्लू टाइप में सर्वे करना उचित नही है। पूर्व विधायक ने कहा कि मकान किसी भी हाल में टूटने नहीं चाहिए और अगर ऐसा है तो पहले वर्षों से रह रहे सभी परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था सरकार को करनी होगी। सरकार की दोहरी नीति नहीं चलेगीम पूर्व विधायक ने कहा कि पहले निवास कर रहे हैं लोगों से सरकार वार्ता पर कोई निर्णय ले।
